1.  किस लोक कलाकार को विठाबाई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2018-19 से सम्मानित करने की घोषणा की गई?

a) गुलाबबाई संगमनेरकर

b) मधुवंती दांडेकर

c) कोमल कोठारी

d) जयश्री दानी

 

2. किस राज्य की सरकार ने 'एकटू खेलों, एकटू पढ़ों' नामक योजना की शुरुआत की है?

a) त्रिपुरा

b) मणिपुर

c) पश्चिम बंगाल

d) अरुणाचल प्रदेश

 

3. 24 जून 2020 को किस पार्टी के विधायक तमोनाष घोष का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

a) तृणमूल कांग्रेस

b) समाजवादी पार्टी

c) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

d) राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी

 

4. किस हॉलीवुड निर्माता का 22 जून 2020 को न्यूयॉर्क सिटी ने निधन हो गया?

a) जोएल शूमाकर

b) पेनी मार्शल

c) एंथनी जेम्स

d) जे जॉन्स

 

5. किस राज्य की सरकार ने गरीबों के लिए इंदिरा रसोई योजना बनाने की घोषणा की है?

a) राजस्थान

b) छत्तीसगढ़

c) महाराष्ट्र

d) हरियाणा

 

6. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने कहा पर सीबीजी संयंत्र एवं सीबीजी फ्यूल का शुभारंभ किया है?

a) नमक्कल

b) ईरोड

c) कुडूलोर

d) करुर

 

7. किस संस्थान ने भारत का पहला नेविगेशन रिसीवर चिप ' ध्रुव ' बनाया है?

a) आईआईटी बॉम्बे

b) आईआईटी गुवाहाटी

c) आईआईटी दिल्ली

d) आईआईटी कानपुर

 

8. किसके द्वारा जम्मू कश्मीर में बने देविका और पुनेजा पुल का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया गया है?

a) डॉ. जितेन्द्र सिंह

b) डॉ. हर्षवर्धन

c) नित्यानंद राय

d) अर्जुन मेघवाल

 

9. किसकी अध्यक्षता में बने एक समिति ने   ' पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड ' ( AHIDF ) की स्थापना को मंजूरी दी गई है?

a) पीएम नरेंद्र मोदी

b) जितेन्द्र सिंह

c) अमित शाह

d) अरुण जगताप

 

10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की है?

a) कुशीनगर हवाई अड्डा

b) जम्मू हवाई अड्डा

c) कुल्लू मनाली हवाई अड्डा

d) पत्तनगर हवाई अड्डा